मध्य प्रदेश में झाबुआ उपचुनाव के बाद प्रदेश में मंत्री मंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है, सभी कि निगाहे आगामी कुछ दिनों में होने बाले विस्तार पर होगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 नवम्बर को विदेश दौरे पर जा रहे है, वहां से वापस आने के बाद मंत्री मंडल में फेरबदल कर सकते है. जिन मंत्रियो के पास दो से ज्यादा विभाग है उनके विभाग कम किये जायेंगे और नये मंत्रियो को उनका प्रभार सौपा जायेगा |
हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव और झाबुआ उपचुनाव को लेकर मंत्री मंडल विस्तार को रोक दिया गया था. अब दोनों जगह के चुनाव भी ख़त्म हो चुके है और पार्टी ने पहले कि अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया जिससे अब कार्यकर्ताओ में भी उर्जा आई है. अब जल्दी ही कैबिनेट का विस्तार होने का अनुमान लगाया जा रहा है |
मुख्यमंत्री कमलनाथ 4 को सोनिया गाँधी से मिलकर कैबिनेट विस्तार कि चर्चा करेंगे जिसमे उन नामो पर चर्चा होगी जिन्हें कैबिनेट में जगह दी जा सकती है वही दूसरी और उन मंत्रियो से भी विभाग बापस लिए जायेंगे जिनके पास पहले से ही अतिरिक्त विभाग है. सूत्रों का कहना है जिन मंत्रियो के पास दो या तीन विभाग है उनके विभागों में कटौती कि जा सकती है |
कुछ मंत्रिओं के पास ऐसे विभाग है जिनमे कटौती कि जा सकती है जिनमे विजय लक्ष्मी साधौ के पास चिकित्सा के साथ- साथ संस्कृति विभाग है, सज्जन सिंह वर्मा के पास लोक निर्माण विभाग साथ – साथ पर्यावरण और बाला बच्चन के पास गृह के साथ जेल और तकनीकी मंत्रालय है, वही गोविन्द सिंह राजपूत के पास परिवहन के साथ राजस्व विभाग भी है. ऐसे मंत्रियो के विभागों में कटौती की जा सकती है |
अब देखना ये होगा कैबिनेट विस्तार के साथ- साथ किन विधायको की एंट्री होगी जिनको मंत्रालय मिलेगा |
Comments 2