महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को नाले में उतरने की जरूरत नहीं हैं। खड़े होकर अधिकारियों से काम करायें. मैं ना तो कभी नाले में उतरी हॅू और ना ही ऐसा कार्य करूगीं, आज हमारी सरकार है हमें चाहिये कि हमारे कर्मचारी और अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ काम करें। मंत्री इमरती देवी का कहना है कि मंत्री का काम नाले में उतरना नहीं बल्कि जो अधिकारी/कर्मचारी काम नहीं कर रहे है उन्हें उतारना है।
आंगनवाडी में अण्डा दिये जाने के विरोध कर रही भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा को पहले आरएसएस मुख्यालय वाले राज्य महाराष्ट्र में बच्चों को अण्डे दिये जाने पर रोक लगानी चाहिये, वहां 2016 से आंगनवाड़ियों में बच्चों को अण्डे खिलाये जा रहे है इसकी जानकारी लेने मंत्री इमरती देवी खुद महाराष्ट्र गयी थी ।
मंत्री इमरती देवी का कहना है कि भाजपा वाले नहीं चाहते है कि मध्य प्रदेश से कुपोषण दूर हों इसीलिए भाजपा आंगनवाडियों में अण्डे दिये जाने का विरोध कर रहीे है।
Comments 1