मध्यप्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो को पोषण आहार के तौर पर एक साल से 6 साल तक के 10 लाख बच्चो को सप्ताह में 3 दिन अंडे दिए जायेंगे. जो भी बच्चा और गर्ववती महिला अंडा नही खाना चाहती है तो उसे उतनी की कीमत के फल दिए जायेंगे |
महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजन पर करीब सालाना 113 करोड़ रुपये खर्च करेगी, इस योजना को राज्य सरकार से अनुमति मिल गयी है जल्दी ही फाइल वित्त विभाग को भेजी जाएगी | आपको बता दे मध्य प्रदेश में अंडा बितरण को लेकर भाजपा ने पहले भी इसका विरोध किया था जिसके बाद से प्रस्ताव लटका हुआ था. अब जाकर राज्य सरकार से अनुमति मिली है |
प्रदेश से ही खरीदें जायेंगे अंडे –
प्रदेश सरकार इस बात पर बिचार कर रही है अंडा प्रदेश से ही ख़रीदा जाये जिससे ताजा अंडा मिलेगा और बितरण में भी आसानी होगी इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है,वेंडर के लिए अलग से ड्राफ्ट होगा |
वितरण व्यवस्था पर ध्यान –
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है की दूसरे राज्यों में अंडा वितरण की व्यवस्था का अध्ययन कर ड्राफ्ट तैयार करें जिससे अंडे के परिवहन और भंडारण के साथ सप्लाई को अंतिम रूप दिया जा सके |
अभी इन राज्यों में किया जा रहा है अंडे का बितरण –
- असम – सप्ताह में एक दिन
- बिहार – आठ माह से हफ्ते में दो दिन
- महाराष्ट्र – हफ्ते में चार दिन
- ओड़िसा – सप्ताह में 5 दिन
- कर्नाटक- हफ्ते में चार दिन
- तमिलनाडु – सप्ताह मेंतीन दिन
- तेलंगाना -सप्ताह में तीन दिन
- आन्ध्रप्रदेश – सप्ताह में तीन दिन
- त्रिपुरा – सप्ताह में दो दिन
- उतराखंड –सप्ताह में दो दिन