महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कुमारी प्रीति को दीया अनुकंपा नियुक्ति पत्र
ग्वालियर 25 जुलाई 2020 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कुमारी प्रीति वर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्त पत्र प्रदाय किया।
श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को ओल्ड झांसी रोड अपने निवास पर कुमारी प्रीति वर्मा को आश्वस्त करते हुए कहां की शासन नेइस दुख की घड़ी में सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान 50लाख की सहायता राशि प्रदान की थी।श्रीमती इमरती देवी ने कुमारी प्रीति वर्मा से कहांकी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं ,दे और आगे बढ़ने का प्रयास करें।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह परियोजना अधिकारी सहित श्री आतिश गोयल, श्री गिर्राज सिंह गुर्जर और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- उल्लेखनीय है की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की कोरोना सर्वे की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाने पर 28 जून को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में मृत्यु हो गई थी।
https://youtu.be/ME-B7i8GyWY
Copyright (c) 2019-20 by Report Publish Media Network.