सोशल मीडिया के इस हैक को वर्स्ट हैक बताया जा रहा हैं, दुनिया के बिलिनियर्स जैसे जेफ्फ बेज़ोस (Jeff Bezos),बिल गेट्स (Bill Gates), और एलान मास्क (Elon Musk) जैसे कई हस्तियों के ट्विटर एकाउंट्स को हैक कर लिया गया है, और उनके एकाउंट्स से ट्वीट किया गया की ''मेरे द्वारा दिए गए अकाउंट पर आप मुझे 1000 डॉलर बिटकॉइन (Bitcoin) करेंसी सेंड करो , मैं आपको 2,000 डॉलर बदले में आपके अकाउंट पर भेजुंगा''। यह बिटकॉइन स्कैम (Bitcoin scam) यही तक सीमित नहीं रहता हैं, हैकेर्स ने कई अमेरिकी पॉलिटिशियन को भी टारगेट किया जैसे बराक ओबामा(Barack Obama), जोई बिडेन (JoeBiden) और कानए वेस्ट (Kanye West) के ट्विटर एकाउंट्स से भी डोनेशन की
मांग कि गए।
ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे ने बुधवार देर रात ट्वीट कर कहा, "ट्विटर पर हमारे लिए कठिन दिन। इस घटना के होने पर हम सभी को भयावय महसूस हुआ है।" इसके साथ आगे उन्होंने यह कहा कि हम पूरी जांच करने के बाद, आपको इस मामले के बारे में सब साझा करेंगे आखिर यह वास्तव में क्या हुआ।
अब आपके दिमाग में इसको लेकर कई सवाल पैदा हो रहे होंगे कि क्या हैं बिटकॉइन करेंसी ? और कैसे किया जाता हैं इस करेंसी का प्रयोग ? क्या यह करेंसी को सरकार द्वारा बनाया जाता हैं?
कैसे एक-दूसरे को भेजते हैं बिटकॉइन करेंसी ?
पहले सवाल का जबाव बिटकॉइन करेंसी एक डिजिटल करेंसी हैं,और इसे वैकल्पिक मुद्रा के रूप में देखा जाता है। इसको ऑनलाइन करेंसी कहा जाता हैं क्यों कि यह आपकी नार्मल पैसो के तरह आपकी जेम में नहीं होती हैं इसलिए इसको वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता हैं। दूसरे सवाल , कैसे किया जाता हैं बिटकॉइन करेंसी का प्रयोग, जबाव- लेन-देन करने वाले दोनों व्यक्ति अपने ऑनलाइन बिटकॉइन करेंसी चालक एकाउंट्स को एक दूसरे से शेयर करते हैं , जिसपर धारावाहिक का नाम मतलब कि उसका रियल एड्रेस अकाउंट पर नहीं होता हैं, केवल 27 – 34 अंको अक्षरों का नंबर शेयर किया जाता हैं जिसपर लेन-देन कि प्रक्रिया चालू रहती हैं ,और यह धारावाहिक अपनी पहचान छुपाने के लिए करते हैं।
तीसरा सवाल,कि क्या यह करेंसी को सरकार द्वारा बनाया जाता हैं जबाव, नहीं। इस करेंसी को सरकार द्वारा निर्माणित नहीं किया जाता हैं, इसलिए इस करेंसी का प्रयोग टैक्सेज भरने या और सरकारी कामो से जुड़ी चीजों में नहीं किया जाता हैं। इसी लिए इसको लीगल दर्जा भी नहीं दिया गया हैं।
आखिरी सवाल कैसे एक-दूसरे को भेजते हैं बिटकॉइन करेंसी ? जबाव, यह डिजिटल करेंसी हैं जिसको दोनों वहक एक दूसरे को ऑनलाइन करेंसी भेजते हैं हालांकि कुछ विशेषज्ञ एटीएम हैं जो बिटकॉइन जारी करते हैं, और बैंक से बिटकॉइन को डॉलर, यूरो आदि में कन्वर्ट भी किया जा सकता हैं।
बिटकॉइन करेंसी के बढ़ते प्रयोग से कई तरह के साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं, उनमे से एक यही बिटकॉइन स्कैम जिसको दिमित्री अल्परोविच(Dmitri Alperovitch), जो कि क्राउडस्ट्राइक के को-फाउंडर हैं, उन्होंने इस हैक को सोशलमीडिया का सबसे ख़राब हैक प्रतिक्रिया बताया हैं।
Comments 1