बॉलीवुड में सनसनीख़ेज़ कई मामलो को लेकर चल रही हैं, कही सुशांत की मौत का मामला, तो कही अभिनेताओं का दुनिया से अलविदा, तो कही एक-दूसरे पर आरोपों का आसमान खिराना, तो अब राजनेताओं का कई मामलो में खोज पड़ताल करना।
हाल में ही महाराष्ट के गृहमंत्री को एक खत लिखा गया था, उस खत में बॉलीवुड के कुछ सितारों पर ‘कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों, और हिंसा को बढ़ावा देने वाले तत्वों’ के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं और पाकिस्तान और कश्मीर में आतंकवादियों से भी लिंक होने की बात कही गयी हैं। दरसअल, यह खत राहुल शेवाले ने अनिल देशमुख को लिखा, जो की मुंबई की दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद हैं।
बॉलीवुड के जिन टॉप सितारों की बात पाकिस्तान और ISI ग्रुप से मिले-जुले होने की कही जा रही हैं देशमुख ने इसके बारे में कहा, कि इस मामले के बारे में हम जानकारी लेंगे। इसमें किसी प्रकार का कुछ मामला होता है तो यह बहुत गंभीर है। इसमें जो भी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
अब दूसरा मामला भी जो सामने आया हैं वो भी बॉलीवुड से जुड़ा हुआ और वो हैं, ग्रहमंत्री अनिल देशमुख के ही द्वारा बॉलीवुड के सितारों के लिए जो PR एजेंसीज काम करती हैं उनसे फेक फॉलोअर बनवाने का भी आरोप लगाया हैं, और मामले की जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं।
ऐसी ही ख़बरों को जानने के लिए हमसे यानी हमारे चैनल से जुड़े रहिये, धन्यवाद।