उत्तरप्रदेश का मोस्ट वांटेड क्रिमनल ‘विकास दुबे’ पुलिस एनकाउंटर में 9 जुलाई को मारा गया था लेकिन विकास का परिवार विकास के खुलासे के बाद सुर्खियों में बहुत रहा, जिसके बयानों पर लोगो की सोशल मीडिया पर बहुत नजर रही हैं, वो हैं ऋचा दुबे, विकास दुबे की पत्नी।
गैंगस्टर विकास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ कुछ करीबी लोगों को ही इजाजत दी गई थी। उसकी मां, पत्नी ऋचा और बेटा वहां मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल भी वहां मौजूद था। शवदाह के अंदर किसी भी मीडियाकर्मी को जाने की इजाजत नहीं दी गई थी लेकिन वह कुछ दूरी से ही विकास की पत्नी ऋचा से सवाल पूछते रहे थे।
क्या बयान दिया ऋचा ने ?
अंतिम संस्कार के दौरान, जब ऋचा से सवाल पूछे गए तब ऋचा ने जमकर गाली-गलोच की और कहा कि हां, उसके पति के साथ सही हुआ। ऋचा ने यह चिल्लाते हुए तीन बार ‘हां’ कहा।
क्या बोला था ऋचा ने दूसरे बयान में ?
अगर मुझे पहले विकास के बारे में ऐसा कुछ पता होता तो में खुद विकास में गोली मार कर उनकी हत्या कर देती। इस बयान के आने के बाद, लोगो ने सोशल मीडिया पर खूब खींचा-तानी थी।
वैसे तो विकास के परिवार वालो को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था जिसमें विकास की पत्नी ऋचा और उसका बेटा शामिल हैं और अभी तलकाल विकास दुबे के कनेक्शंस पर जांच-पड़ताल चल रही हैं।
वैसे हाल में क्या कहा ऋचा ने विकास दुबे को लेकर?
ऋचा कहती हैं की ”मैं अपनी ज़िन्दगी भर समाज से माफ़ी मांगती रहूगी, अगर मुख्यमंत्री चाहेंगे तो मैं अपने बेटे को काबिल इंसान बनाउंगी।