सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी दोनों को समन भेज सकता है। बताया जा रहा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में श्रद्धा और सारा के नाम लिए हैं।
हाली बात बताये तो रिया को नारकोटिक्स ब्यूरो ने 2 दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया मुंबई की भायखला जेल में हैं, उनकी जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी।
ड्रग्स केस में रिया समेत 10 लोग गिरफ्तार हुए-
रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है। उन पर आरोप हैं कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं। ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुशांत के स्टाफ के लोग कुछ ड्रग्स पैडलर भी शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद हुआ था। चैट में ड्रग्स खरीदने की बातचीत सामने आई थी।