कुवैत के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक आधिकारिक बयान में कुवैत के अमीर के कार्यालय ने बताया है कि अमरीका के एक अस्पताल में 91 साल की आयु में अमीर शैख़ सबाह अल अहमद अस्सबाह का निधन हो गया है।
The Embassy community wishes to express its deepest condolences to HH the Amir’s family and the people of #Kuwait at this difficult time. We mourn with you and celebrate the extraordinary life & accomplishments of HH the Amir, who devoted his life to peace & regional stability. https://t.co/2gmEqKTuO6
— U.S. Embassy Kuwait (@USEmbassyQ8) September 29, 2020
दिवंगत शैख़ सबाह का जन्म 16 जून 1929 को हुआ था। राष्ट्रीय असेम्बली से अनुमति मिलने के बाद 29 जनवरी 2006 को उन्होंने देश के शासक के रूप में शपथ ली थी। वे शैख़ अहमद अलजाबिर अस्सबाह के चौथे बेटे थे।
लम्बे समय तक तेल संपन्न देश कुवैत के विदेश मंत्री रहने के दौरान शैख़ सबाह ने क्षेत्रीय संकटों का समाधान निकालने के लिए काफ़ी काम किया और वे क्षेत्र के एक अच्छे मध्यस्थ के रूप में जाने जाते थे।
उन्होंने क़तर और अन्य अरब देशों के बीच विवाद के हल के लिए भी कोशिशें कीं जो उनकी मौत से पहले तक जारी रहे। शैख़ सबाह काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में सर्जरी के लिए अमरीका गए थे। कुवैत के अमीर को सीरिया के गृह युद्ध में हस्तक्षेप न करने के कारण कई अरब देशों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
अच्छे मध्यस्थ के रूप में जाने जाते थे शैख़ सबाह। कई वर्षो तक अच्छी कूटनीति से कुवैत को अरब दुनिया की सत्ता में मिला कर रखे थे लेकिन जो नए शासक हैं शेख सबाह के सौतेले भाई क्राउन प्रिंस नवाफ अल-अहमद अल-सबाह को, उनको देश के संवैधानिक कानून के अनुसार नया शासक नियुक्त किया गया है। उनकी उम्र भी 83 साल के आसपास है। प्रिंस नवाफ कुवैत के बड़े राजनेता हैं। उन्होंने दशकों तक रक्षा और आंतरिक विभागों सहित खई उच्च पदों को संभाला है। उम्मीद लगायी जा रही हैं यह अरब सत्ता की कुर्सी को अच्छे से सभालने में उच्य होंगे।
और आखिर में यह भी बता दे की इस ख़बर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपना दुःख जाहिर किया।
Today, the State of Kuwait and the Arab world has lost a beloved leader, India a close friend, and the world a great statesman. His Highness played a leading role in strengthening our bilateral relations, and always took special care of the Indian community in Kuwait.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2020