अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच कई मुद्दों पर बहस देखने को मिली। ट्रंप ने कोरोना महामारी, नस्लीय हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए। बीच-बीच में बहस काफी तीखी होती नजर आई।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से मौतों को लेकर भारत पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडन के सवाल उठाने पर कहा कि आप नहीं जानते हैं कि भारत, चीन और रूस में कितने लोग मारे गए हैं। भारत, चीन और रूस ने मृतकों की सही संख्या नहीं दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच मंगलबार को पहली डिबेट हुई। ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बाइडन राष्ट्रपति होते तो अमेरिका में कम से कम 20 लाख लोग मारे गए होते।
ट्रंप ने बाइडन से कहा कि आप नहीं चाहते थे कि कोरोना को देखते हुए चीन के लिए हमें अपने दरवाजे बंद कर देने चाहिए क्योंकि आप समझते थे कि यह भयानक है। इस पर बाइडन ने कहा कि कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोग मारे गए और अगर स्मार्ट और तेजी से कदम नहीं उठाए गए तो और भी लोग अभी मरेंगे। जो बाइडन ने हमला बोलते हुए ट्रंप से कहा कि आप अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हुए हैं।
दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर मास्क से लेकर वैक्सीन और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग जैसे मुद्दों पर निशाना साधा. बाइडन ने ट्रंप पर मास्क पहनने को लेकर गंभीरता न बरतने का आरोप लगाया तो ट्रंप ने बाइडन का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “बाइडन 200 फ़ीट की दूरी पर रहते हैं तो भी बड़ा सा मास्क पहनकर आ जाते हैं। “
होस्ट क्रिस वैलेस ने पूछा कि ट्रंप महामारी के दौरान वो भीड़-भाड़ वाली चुनावी रैलियाँ क्यों कर रहे थे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “अगर बाइडन इतनी भीड़ जुटा पाते तो वह भी ऐसा ही करते। “
बाइडन ने चुटकी लेते हुए ट्रंप से कहा, “आप अपनी बांह में ब्लीच का इंजेक्शन लगा लीजिए, शायद इससे कोरोना ठीक हो जाए। ” इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “मैंने ये बात तंज़ में कही थी और आप यह जानते हैं। “