बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो हैं जिसको भारत में बड़ा ही खबरों में आय दिन देखा जाता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की कौन हैं बिग बॉस का मालिक ? कहा से आया हैं यह शो ? और और किस देश में चलता हैं ऐसा ही रियलिटी शो ?
चलो तो आज आपको बिग बॉस की सारी जानकारी देते हैं आखिर कैसे हुयी इसकी शुरुआत।
पहला सवाल- कौन हैं बिग बॉस का पिता यानी कहा से शुरू हुआ बिग बॉस का वश –
जवाब में- बात होगी दो व्यक्तियों की पहले हैं John de Mol और दूसरे हैं Joop van den Ende यह दोनों फाउंडर हैं endemol shine group के और, यह हैं television production company जो की Big Brother (Netherlands) शो को लॉन्च करती हैं। और यही यानी Endemol Shine India भारत में बिग बॉस लॉन्च करती हैं। यही मालिक हैं इस शो की।
दूसरी सवाल में- इंडिया में बिग बॉस शो कब से शुरू हुआ ?
जवाब में- 2006 से बिग बॉस रियलिटी शो इंडियन टेलेविजन पर आना शुरू हुआ।
तीसरा सवाल- क्या भारत में ही बिग बॉस जैसा शो आता हैं ?
जवाब में जी नहीं कई ऐसे देश हैं जहाँ यही कंपनी ऐसे ही शोज लॉन्च करती हैं।
चौथा सवाल- बिग बॉस अन्य रियलिटी शोज से जय्दा चर्चाओं में क्यों रहता ?जवाब में- बिग बॉस में अक्सर ऐसे सेलिब्रिटीज या फिर ऐसे इंसान को बुलाया जाता हैं जो पहले से ही खबरों में किसी मुद्दे को लेकर बने होते हैं। जिससे जनता को शो रोमांचिक लगता हैं उन पर्सनालिटीज को देखने में। और यह भी हैं की बिग बॉस में कई नए-नए खुलासे देखने को मिलते हैं इसलिए लोग बिग बॉस को देखना जय्दा पसंद करते हैं।
अगले सवाल में कौन इस बार होगा बिग बॉस के घर का सदस्य ?
राधे माँ से लेकर छोटी बहु की राधिका और उनके असल ज़िन्दगी के जीवन साथी यानी उनके पति एक साथ बिग बॉस के घर में देखने को मिलेंगे।
आखिरी सवाल- क्यों हैं बिग बॉस का घर चर्चे में ?
तो जबाब में ऐसा की इस बार के बिग बॉस के घर में सिनेमा से लेकर बिग बॉस का मॉल भी होगा और घर को किसी शानदार होटल से कम नहीं बनाया जिसमे से आने का मन ही न करे।