सेल्फी क्वीन’ कही जाने वाली बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। और सोशल मीडिया भी बाकायदा अपना काम करता हैं। अरे कंफ्यूज न होहिये, ट्रोल करने का काम। तो नेहा कभी अपने गानों को लेकर तो कभी अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच नेहा कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में आईं हैं। इस बार वह रोहनप्रीत सिंह संग शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ दिनों से नेहा और रोहनप्रीत को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की वायरल हो रही फोटो को एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत सोफे पर बैठे हुए हैं नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा के हाथ में बैग के साथ कुछ गिफ्ट जैसा नजर आ रहा हैं। नेहा इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत के साथ 2 लोग और नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों रोहनप्रीत के पैरेंट्स हैं।
इसलिए उनके फैंस कयास लगा रहे हैं उनके रोके को लेकर लेकिन अब एक और नई बात। हाली में रोहनप्रीत सिंह ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं और वह लिखते हैं ‘मीट माय जिन्दंगी’ उसमे नेहा कक्कर भी कमेंट करती और वह प्यार से लिखती ‘रोहू बेबी’। लेकिन फिलहाल रोका को लेकर दोनों ही तरफ से उनके रिश्ते को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
और इसी बीच नेहा कक्कर ने भी यही फोटो इन्सटाग्राम पर शेयर करके लिखा you are Mine ।