इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) की ओर से इमरान ताहिर को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इमरान पिछले सीजन में टीम के प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा थे और 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। इस सीजन में वह मैदान पर नजर तो आए, लेकिन खेलते हुए नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लाते हुए। इसको लेकर इमरान ने एक ट्वीट किया है, जो आपका दिल जीत लेगा।
इमरान ताहिर ने लिखा, ‘जब मैं खेला करता था तो बहुत सारे खिलाड़ी मेरे लिए मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते थे, और अब जब डिजर्व्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उनको फेवर लौटाऊं।
When I used to play many players carried drinks for me now when deserved players are in the field it’s my duty do return favors.Its not about me playing or not it’s about my team winning.If I get a chance I will do my best but for me team is important #yellove @ChennaiIPL
— Imran Tahir (@ImranTahirSA) October 14, 2020
यह मेरे बारे में नहीं है कि मैं खेल रहा हूं या नहीं, यह मेरे टीम के जीतने के बारे में है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट करूंगा और यही जरूरी है।’ सीएसके टीम खिलाड़ियों के साथ अपने अच्छे बर्ताव के लिए मशहूर है। तमाम क्रिकेटर्स इस बात को कह चुके हैं कि CSK के साथ उन्हें परिवार जैसा महसूस होता है और ऐसे में इमरान का यह ट्वीट दिखाता है कि टीम में खेलने या नहीं खेलने से ज्यादा हर खिलाड़ी के लिए टीम की जीत है।
सीएसके ने अभी तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और पांच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। छह प्वॉइंट्स के साथ टीम फिलहाल छठे नंबर पर है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है, लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि सीएसके टूर्नामेंट में वापसी करेगा और प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब होगा। सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।