मध्यप्रदेश के झाबुआ सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस का जादू देखने को मिला है, अगर देखा जाये तो इस सीट पर कांतिलाल भूरिया कांग्रेस का पलड़ा पहले से ही भारी नज़र आ रहा था, सुबह जब नतीजे आना शुरू हुए तो जीत निश्चित हो गयी और उन्होंने 27 हजार 925 वोट से जीत हासिल की |
अब इस जीत के साथ ही मध्य प्रदेश में सरकार अपना एक ओर मजबूत स्तम्भ खड़ा कर चुकी है, कांतिलाल भूरिया जमीनी नेता माने जाते है | कांग्रेस के पास अब विधानसभा में 115 विधायको का समर्थन होगा, इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने अपनी हारी हुई सीट फिर से हासिल कर ली है |
झाबुआ उपचुनाव को लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओ ने रेलिया की, फिर भी वे जनता के मूड को नही समझ पाए. अगर देखा जाये तो भाजपा नेताओ का कहना है कि झाबुआ कांग्रेस कि सीट है फिर भी भाजपा के नेता इस सीट पर जीत नही दिला सके |
21 बे राउंड में कांतिलाल भूरिया को 79340 वोट मिले वही दूसरी तरफ भाजपा प्रत्यासी को 58461 वोट मिले, इससे कांतिलाल भूरिया ने 27925 वोट से जीत हासिल की|
Comments 2