मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदेश के 1 लाख 84 हजार शिक्षको को सातवे वेतन लाभ दिया जायेगा ऐसा आदेश जारी कर दिए गये है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शनिबार को सातवे वेतनमान दिए जानने का एलान किया था. अध्यापको को इसका लाख 1 जुलाई 2018 से मिलेगा. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में यह लाभ देने का वादा किया था, जो दीपावली से पहले सरकार ने अध्यापको को दिया है. अध्यापको को यह लाख अक्टूबर माह का लाभ नवम्बर माह के वेतन के साथ मिलेगा.
नए वेतनमान के चलते सहायक अध्यापको के वेतन में पांच हजार, अध्यापक के वेतन में छह से सात हजार और वरिष्ठ अध्यापक के वेतन में आठ हजार रुपये तक का इजाफा होगा, इस अतिरिक्त भार से राज्य सरकार पर 2 हजार करोड़ का भार आयेगा और सरकार के इस फैसले से करीब पौने दो लाख अध्यापको को इसका फायदा मिलेगा और सरकार अपना एक वचन पूरा कर रही है.
दूसरी तरह अध्यापक संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव का कहना है, आदेश तो सातवे वेतनमान का जारी हुआ मगर इसका पालन कितनी जल्दी हो पायेगा ये पता नही है.अभी तक अध्यापको को कोड जारी नही किये गये है, जिससे समय लग सकता है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि अध्यापको को वचन पत्र भर के देना होगा इसके बाद ही अध्यापको को सातवे वेतन का लाभ मिल सकेगा.
Comments 2